मकान गिरने से मलबे में दबी एक महिला और उसका बेटा, दोनों की दर्दनाक मौत... 2 अन्य घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के सांभर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक मकान गिर गया। जिसके मलबे में दब कर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहती है पुलिस?
थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रिणगी गांव में शुक्रवार की सुबह एक मकान का एक हिस्सा ढह गया। जिसके मलबे में दबने से घर के अंदर सो रही हंसा देवी (35) और उसके बेटे लोकेश (7) की मौत हो गई, जबकि महिला का एक और बेटा दिलसुख तथा रिश्तेदार चंदाराम घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि मकान उसमें पड़े दरार के कारण गिरा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और इस संबंध में मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें....
BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान: 365 दिनों की वैलिडिटी, फ्री कॉल्स और डेटा

 BSNL अपने ग्राहकों को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते प्लान्स ऑफर करता है। यदि आप भी BSNL के ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो 1,198 रुपए वाला रिचार्ज प्लान सबसे अच्छा रहेगा। इस प्लान में 365 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है, जो उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो BSNL को एक सेकेंडरी SIM के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान के तहत, यूज़र्स को हर महीने लगभग 100 रुपए की लागत आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News