खेत में सूखी घास में लगी आग, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 03:51 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के उदयपुर जिले के नाई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक खेत में पड़ी सूखी घास में लगी में आग में झुलसे दो भाइयों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि पई गांव में जहां आग लगी, वहां चार से पांच घर है। 

परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे। वहां सूखी घास पड़ी थी और तीनों बच्चे घास के पास ही खेल रहे थे। इस दौरान घास में अचानक आग लग गई और तीनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिराम नाथ ने बताया कि आग में झुलसे आशीष (5) और उसके छोटे भाई पीयूष (4) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसे विशाल (4) का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक भाइयों का रविवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News