गूगल मैप ने फिर दिखाया ‘मौत का रास्ता’, बरेली में नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 3 लोग थे सवार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 06:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कार ‘गूगल मैप' का अनुसरण करते हुए नहर में गिर गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा फिर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि मंगलवार सुबह कानपुर के तीन लोग ‘गूगल मैप' की मदद से बरेली के ‘सैटेलाइट बस स्टैंड' से पीलीभीत जा रहे थे, तभी उनकी कार कलापुर नहर में गिर गई। उन्होंने बताया कि तीनों लोग सुरक्षित हैं और कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है। 

पुलिस के अनुसार औरैया निवासी दिव्यांशु समेत तीनों लोग ‘गूगल मैप' की मदद से ‘सैटेलाइट बस स्टैंड' से पीलीभीत जा रहे थे। गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़क कटने से कार कलापुर नहर में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। कार को क्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। इस संबंध में गूगल से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।

इसके पहले 24 नवम्बर को रामगंगा नदी में एक कार गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। कार ‘गूगल मैप' के सहारे बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र की तरफ जा रही था। ‘गूगल मैप' में रामगंगा नदी में खलपुर गांव में बना पुल चालू बताया गया था, जबकि उक्त पुल इसी वर्ष बारिश में आधा बह गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News