महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, 2 लोगों की मौत, 9 घायल
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_22_10_01097732000.jpg)
नेशनल डेस्कः बिहार के गया जिले से महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को भदोही जिले के औराई क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया जिससे दो लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य जख्मी हो गए।
प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि गया जिले के शेरघाटी निवासी 11 लोग एक जीप से शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिये जा रहे थे। रास्ते में भदोही के औराई थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर उनके वाहन का टायर ‘पंक्चर' होने गया जिसके बाद कुछ लोग जीप से उतरकर सड़क पर खड़े हो गए। उन्होंने बताया कि तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार सवारी गाड़ी ने वहां खड़े लोगों को कुचलते हुए जीप को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि सवारी गाड़ी की चपेट में आने से दिलीप पांडेय (55) और आशा देवी (48) की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनमें से सात को वाराणसी के ‘ट्रॉमा सेंटर' रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।