अरुणाचल के तवांग सेक्टर में आए भूस्खलन में एक जवान शहीद, पांच दिन बाद मिला सैन्यकर्मी का शव
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 01:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में आए एक भूस्खलन में सेना के जवान का शव पांच दिन बाद कल बरामद किया गया। शहीद जवान की पहचान सूबेदार एएस धगले के रूप में हुई है जोकि महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं। शहीद जवान के निधन पर सेना के पूर्वी कमान ने गहरा दुख जताया है।
मलबे में फंस गए थे सूबेदार धगले
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि, 27 मार्च की सुबह तवांग सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में एक गश्त के दौरान भारतीय सेना के जवानों को अचानक भूस्खलन का सामना करना पड़ा। भूस्खलन में कम से कम 7 फीट मोटा मलबा जमा हो गया। इस घटना में बाकी सभी जवान बिना किसी नुकसान से बचकर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन सूबेदार धगले मलबे में फंस गए थे। उनकी तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया।
शनिवार को बरामद किया गया शव
प्रवक्ता ने बताया कि चार दिनों तक कई टीमों द्धारा बड़े पैमाने पर खोजबीन करने के बाद शनिवार को भूस्खलन स्थल से बरामद किया गया। उनकी पार्थिव देह को तवांग के जिला अस्पताल में ले लाया गया। तवांग में उनको श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी पार्थिव देह को गृहनगर भेजी जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मंदिर जा रहे 2 लोगों पर भालू ने किया हमला, गांव के लोगों ने माैके पर पहुंचकर बचाई जान

Muzaffarnagar road accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत और 4 अन्य गंभीर घायल

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

प्रदीप नरवाल ने हरियाणा कांग्रेस की दलित राजनीति में रखा कदम