अबू फरहान आजमी बोले- छोटी सी बात का बतंगड़ बन गया, लेकिन मैं गोवा के खिलाफ नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 08:57 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी के बेटे अबू फरहान आजमी ने गोवा में स्थानीय लोगों के एक समूह के साथ झगड़े को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि एक छोटी-सी बात का बतंगड़ बना दिया गया और वह गोवा के खिलाफ नहीं हैं।

कलंगुट पुलिस थाने के बाहर ‘पीटीआई-भाषा' से बात करते हुए फरहान ने कहा कि गोवा उनके लिए घर से दूर घर है और उन्हें ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, जो गोवावासियों के खिलाफ है। गोवा पुलिस ने मंगलवार को राज्य में सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में फरहान और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। रेस्तरां मालिक और उद्यमी फरहान पूर्व अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति हैं।

जानें पूरा मामला?
फरहान का सोमवार रात गोवा में एक बाइक सवार और उसके साथियों से झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, “यह एक छोटी-सी बात थी। (जब मैं अपनी गाड़ी को बाईं ओर ले जाना चाहता था) मैंने सिग्नल (इंडिकेटर) दिया था, लेकिन फिर (लोगों के) समूह ने मुझे धक्का दिया, मुझे अपशब्द कहे।” फरहान ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह अपने बेटे के साथ गोवा में मौज-मस्ती कर रहे थे। उन्होंने कहा, “इसके बाद, वहां भारी भीड़ जुट गई थी और समस्या को भांपते हुए मैंने 100 (पुलिस) नंबर पर फोन किया। चीजें वाकई बहुत उग्र हो गई थीं।”

'हथियार लहराने के आरोप को खारिज किया'
फरहान ने हथियार लहराने के आरोप को खारिज किया। उन्होंने कहा, “मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो हथियार लहराए। मैं पिछले 20 साल से गोवा आ रहा हूं।” फरहान ने कहा, “मेरे लिए गोवा घर से दूर घर है। हम चाहते हैं कि गोवा फले-फूले और भारत में पर्यटन की राजधानी बने।” उन्होंने कहा कि गोवा में जो कुछ हुआ, उससे उन्हें दुख हुआ है। फरहान ने कहा, “लेकिन हजारों गोवावासी मेरे मित्र हैं, जो मेरे समर्थन में आगे आए हैं।” उन्होंने गोवा पुलिस की तारीफ की और कहा कि वह उसके साथ सहयोग कर रहे हैं।

मुझे गोवा से प्यार है- फरहान
फरहान ने कहा, “लेकिन यह कहकर मेरा नाम खराब न करें कि मैं गोवा के लोगों के खिलाफ हूं।” उन्होंने सुलह की पेशकश करते हुए कहा, “चलिए इसे यहीं खत्म करते हैं। मैं माफी मांग सकता हूं, लेकिन मैं गलत नहीं था। मैं गोवा पुलिस से बहुत खुश हूं। मुझे गोवा से प्यार है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News