स्कूल में हेलमेट पहनकर बच्चों को पढ़ा रहे टीचर्स, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 11:48 AM (IST)

हैदराबाद: आपने किसी क्लास में क्या टीचर को हेलमेट पहनकर पढ़ाते हुए देखा है, नहीं न। आप कहेंगे शायद कोई पाठ पढ़ाने के लिए टीचर ने हेलमेट पहना हो लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल तेलंगाना में जब भी बारिश होती है है तो वहां के स्कूल में अपनी जान बचाने के लिए बच्चों समेत टीचर भी क्लास से बाहर भाग जाते हैं क्योंकि बरसत के कारण दीवार गिरने का डर रहता है। मेडक जिले के चिन्ना शंकरमपेट स्थित यह स्कूल हैदराबाद से 125 किमी दूर है। जिला परिषद का यह हाई स्कूल 60 साल पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है। बरसात में यह असुरक्षित जगह बन चुका है।
PunjabKesari
बारिश के समय इसकी छत टूटकर गिरने लगने लगती है। तेलंगाना में पिछले चार दिन से काफी बारिश हो रही है जिससे परेशान टीचर्स ने बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका निकाला। सभी शिक्षकों ने हेलमेट पहनकर क्लास में बच्चों को पढ़ाया और स्कूल की खस्ताहाल पर विरोध जताया। टीचर्स ने कहा कि  6 और सात के बच्चों को इस दिन छुट्टी दे दी गई थी, क्योंकि स्कूल परिसर में उनके बैठने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं थी। वहीं हेलमेट का प्रयोग टपकती छत से बचाव के लिए भी था, जिसके टुकड़े कभी भी सिर पर गिर सकते थे। स्कूल में बस उच्च कक्षाओं के छात्रों की क्लास लगी। पिछले हफ्ते में छत गिरने से दो छात्र घायल हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News