महाकुंभ 2025 का जादू ! 10 देशों से पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय दल ने पवित्र संगम में लगाई डुबकी, देखे मेले के अद्भुत नजारे (Video)
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 05:32 PM (IST)
International Desk: प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ 2025 ( Mahakumbh 2025)का भव्य और दिव्य आयोजन पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को 10 देशों से आए 21 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय दल (International Delegation) ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। यह दल बुधवार, 15 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 3 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से उन्हें महाकुंभ मेला क्षेत्र ले जाया गया। उनके ठहरने की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित भव्य टेंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Uttar Pradesh | A 21-member delegation from 10 different countries visits the sacred Sangam in Prayagraj. pic.twitter.com/Jb4rrz1asN
— ANI (@ANI) January 16, 2025
महाकुंभ मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इन अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं ने प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का अनुभव किया। श्रद्धालुओं को टेंट सिटी में रात के खाने और विश्राम के लिए विशेष व्यवस्थाएं दी गईं। इन मेहमानों की सुरक्षा के लिए विशेष बलों की तैनाती भी की गई। 16 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे इस अंतरराष्ट्रीय दल के सदस्यों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके बाद नाश्ते के पश्चात सुबह 9:30 बजे दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का हवाई अवलोकन कराया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद दल के सदस्य एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।
इस दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल थे। महाकुंभ मेला 2025 का यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक विविधता और आध्यात्मिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित कर रहा है। यह आयोजन दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।