ट्रेन में सो रहे शख्स का पुलिस अधिकारी ने ''चुराया'' फोन, लोग चुपचाप देखते रहे पूरी घटना, वायरल हुआ VIDEO
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया आज लोगों की सबसे पसंदीदा जगह बन चुकी है। यहां दुनियाभर की खबरें, वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलती हैं। कुछ वीडियो सीखने को मिलते हैं, वहीं कुछ देखकर दिमाग परेशान भी हो जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी ट्रेन में सो रहे शख्स की जेब से आसानी से मोबाइल फोन निकाल लेता है। इस वीडियो को देखकर कई लोग कंफ्यूज भी हो गए।
यह वीडियो है पुलिस द्वारा बनाया गया जागरूकता संदेश
दरअसल, यह वीडियो असल चोरी को दिखाकर लोगों को सतर्क करने के लिए पुलिस ने बनाया है। वीडियो में जो चोरी दिखाई गई है वह सचमुच हुई है, लेकिन यह एक पैसेंजर था जो ट्रेन में सो रहा था और उसे चोरी का पता नहीं चला। पुलिस ने इस वीडियो के जरिए लोगों को सचेत करने की कोशिश की है कि वे अपनी सावधानी खुद बरतें।
कितनी आसानी से मोबाइल फोन चोरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी ट्रेन की अपर बर्थ पर सो रहे व्यक्ति की जेब से फोन बड़ी आसानी से निकाल लेता है। पुलिस अधिकारी कहता है, "देखिए, कितनी आसानी से मोबाइल निकल गया।" इसके बाद वह बताता है कि ऐसे ही चोर भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के फोन चोरी कर लेते हैं, जिससे लोगों को भारी नुकसान होता है।
Police stole the phone of a sleeping man but did not steal it; they showed passengers how thieves steal on trains.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 8, 2025
pic.twitter.com/oC1u1T63AP
पुलिस ने चोर से पहले ही पकड़ लिया फोन
फोन चोरी होने के बाद पुलिस अधिकारी सो रहे शख्स को जगा कर पूछते हैं कि उसका फोन कहां है। जब वह अपनी जेब देखता है तो फोन नहीं मिलता। इसके बाद पुलिस फोन वापस करते हुए उसे सतर्क रहने की सलाह देती है। पुलिस ने बताया कि चोर इस तरह से नींद में पड़े लोगों की जेब साफ कर देते हैं, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।
यूजर्स ने पुलिस की तारीफ की
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स ने पुलिस की जमकर तारीफ की है। कई लोगों ने लिखा कि चोर ट्रेन की भीड़ में और नींद में पड़े लोगों का फायदा उठाकर चोरी करते हैं। एक यूजर ने मजाक में कहा कि अगर यह वीडियो चोरों तक पहुंच गया तो वे पुलिस की ड्रेस पहनकर ही चोरी करने आ जाएंगे। कई लोगों ने इसे "सावधानी हटी दुर्घटना घटी" वाली बात कहा है।