चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक, TTE ने दी CPR और बच गई जान, देखें Video
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 08:47 AM (IST)
नेशनल डेस्कः पूर्वोत्तर रेलवे के दो टीटीई ने चलती ट्रेन में एक यात्री की कुछ ऐसी मदद की जिससे अब पूरे देश में उनकी खूब चर्चा हो रही है। अमृतसर से कटिहार जाने वाली ट्रेन में एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया था। इस दौरान देवदूत बनकर टीटीई ने सीपीआर देकर यात्री की जान बचाई और उसके एक नया जीवनदान दिया। सीपीआर देकर जान बचाने के बाद ट्रेन में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों का धन्यवाद किया। ये वीडियो North Eastern Railway ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है।
चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने दिया सीपीआर, बच गई जान
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) November 23, 2024
आज ट्रेन सं. 15708 में एक व्यक्ति के अचेत होने की सूचना पर TTE मनमोहन ने बिना देरी किए उस व्यक्ति को *सीपीआर * देना शुरू किया। लगातार प्रयासों के बाद, व्यक्ति ने अपनी आँखें खोली और बेहतर महसूस करने लगा। pic.twitter.com/all14eKc2v
हार्ट अटैक आने के बाद बचाई जान
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक TTE सीपीआर के जरिए एक पैसेंजर की जान बचाता दिख रहा है। इस वीडियो को ‘चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने दिया सीपीआर, बच गई जान’ कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
बता दें कि यह घटना ट्रेन संख्या 15708 ‘आम्रपाली एक्सप्रेस’ के जनरल कोच की है , जिसमें सफर कर रहे एक 70 वर्षीय व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है। इसके कारण वह व्यक्ति तुरंत अचेत हो जाता है। हालांकि मौके पर समझदारी दिखाते हुए ट्रेन में मौजूद TTE मनमोहन ने उस व्यक्ति को सीपीआर देना शुरू किया दिया। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।
कर्मयोगी प्रशिक्षण के बारे में जानें
रेल प्रशासन समय-समय पर अपने कर्मचारियों को कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल के माध्यम से ऐसे प्रशिक्षण देता है, जिससे उनके कार्य क्षमता में सुधार होता है। इस प्रशिक्षण के जरिए कर्मचारियों को न केवल यात्री सेवा में दक्षता मिलती है, बल्कि वे आपातकालीन परिस्थितियों में भी तत्पर रहते हैं। यह मॉड्यूल रेलवे कर्मचारियों को उच्चतम मानकों की सेवा प्रदान करने के लिए निरंतर तैयार करता है।