Delhi Metro: मेट्रो की चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत, यलो लाइन पर हुआ हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 03:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो की चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद 15 मिनट से अधिक समय तक के लिए येलो लाइन मेट्रो थम गई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की पीली रेखा पर बुधवार को चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।

जेब से बरामद हुई पर्ची
अधिकारी ने बताया, ''उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के परिसर में यह घटना होने के बाद सेवाओं में 20 मिनट की देरी हुई।'' पीली रेखा दिल्ली में मिलेनियम सिटी सेंटर-गुरुग्राम और समयपुर बादली को जोड़ती है। अधिकारी ने कहा कि मृतक की जेब से बरामद हुई एक पर्ची में फोन नंबर लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

15 मिनट से अधिक समय रुकी रही मेट्रो
मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 11:30 बजे हुई। ट्रेन विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी। एक यात्री ने कहा कि वह दोपहर के आसपास जिस मेट्रो से यात्रा कर रहा था वह गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर 15 मिनट से अधिक समय तक रुकी रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News