दो समुदायों के बीच पैदा हो सकती है दुश्मनी... शाहरुख खान को मिली धमकी में नया मोड़ आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 05:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में एक नया मोड़ आया है। गुरुवार को खबर आई कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान को धमकी देने वाली कॉल रायपुर से की गई थी। पुलिस ने इस कॉल की जांच की और पाया कि यह कॉल फैजान खान नाम के एक व्यक्ति ने की थी।
फैजान खान ने दावा किया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था, लेकिन अब उसने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान का कनेक्शन हिरण के शिकार से जुड़ा हुआ है। फैजान ने बताया कि उसने शाहरुख खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, और अब उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में फंसाया जा रहा है।
फैजान का कहना है कि शाहरुख पर आरोप था कि उन्होंने अपनी फिल्म अंजाम (1994) में एक सीन दिखाया था, जिसमें शाहरुख अपने स्टाफ से हिरण का मांस पकाने को कहते हैं। फैजान का कहना है कि इस सीन के कारण दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा हो सकती है, क्योंकि यह शिकार खासकर राजस्थान के बिश्नोई समाज के लिए एक संवेदनशील मुद्दा है, जो काले हिरण को पवित्र मानते हैं।
सलमान को भी मिल रही हैं धमकियाँ
इस मामले का एक और कनेक्शन सलमान खान से भी जुड़ा हुआ है। साल 1998 में सलमान खान पर राजस्थान में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। बिश्नोई समाज, जो काले हिरण को पवित्र मानता है, उस समय से सलमान से खफा है। इसके बाद सलमान को कई बार धमकियां मिली हैं। हाल ही में, 2018 में सलमान को जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद से सलमान की सुरक्षा में कई बार बढ़ोतरी की गई है।
न सिर्फ सलमान, बल्कि हाल ही में मुंबई में हुई गोलीबारी में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का हाथ था, जिन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से सलमान को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि बिश्नोई और सिद्दीकी के बीच पुरानी दुश्मनी रही है।
पुलिस ने तेज की छानबीन
फैजान खान के बयान और इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने शाहरुख को धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही, बॉलीवुड से जुड़े दोनों सुपरस्टार्स शाहरुख और सलमान के खिलाफ इस तरह की धमकियां कोई नया मामला नहीं हैं, और यह दर्शाता है कि इन सुपरस्टार्स के जीवन को लेकर खतरा अभी भी बना हुआ है।