अमरनाथ यात्रा के लिए नया जत्था रवाना, अब तक 29182 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 01:46 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के हिमालय क्षेत्र में पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए बालटाल और नुनवाल पहलगाम के आधार शिविरों से श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ। 29 जून से शुरू इस यात्रा में अब तक 29,182 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा मामलों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सुबह जम्मू से 2799 तीर्थयात्री कश्मीर में बने आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।

बालटाल और पहलागम के आधार शिविरों से महिलाओं और साधुओं समेत लगभग पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर में फंसे हुए तीर्थयात्री शनिवार यहां पहुंचे थे। 30 जून को हुए भूस्खलन के कारण कश्मीर घाटी को देश के शेष हिस्से से जोडऩे वाले राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में बालटाल के आधार शिविर से आज सुबह बम-बम भोले और हर-हर महादेव की जयकारों के बीच महिलाओं और साधुओं समेत श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News