मुस्लिम युवक लाया था 101 लीटर गंगाजल की कांवड़, पता चलते ही परिजनों ने की ऐसी हरकत... बोला- अगर नहीं रुके तो अपना लूंगा हिंदू धर्म

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मेरठ के फलावदा इलाके में रहने वाले शाकिर की शिवभक्ति कट्टरपंथियों को नागवार गुज़र रही है। सावन की शिवरात्रि पर शाकिर ने हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया, जिसके बाद उसके परिवार और मोहल्ले के लोग उसके खिलाफ हो गए। शाकिर को फोन पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं और उसकी जान लेने की कोशिश भी की गई।

हरिद्वार से लाई थी कांवड़, वायरल हुआ वीडियो
शाकिर का दो-दो कांवड़ लेकर लौटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसकी कांवड़ पर तिरंगा झंडा भी लहरा रहा था। धर्म से मुस्लिम होने के बावजूद शाकिर भगवान शिव में आस्था रखता है और पिछले तीन साल से जलाभिषेक कर रहा है। लेकिन इस बार जब वह घर लौटा तो परिवार और मोहल्ले के लोग लाठी-डंडे लेकर उसका इंतज़ार कर रहे थे।
PunjabKesari
घरवालों ने किया हमला, खाना तक नहीं दिया
शाकिर का आरोप है कि उसके अपने ही परिजनों ने उस पर हमला किया, मारपीट की और खाना तक नहीं दिया। मोहल्ले के कुछ लोगों ने भी जान से मारने की कोशिश की, जिसके बाद वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचा सका।

थाने में मांगी सुरक्षा, हिंदू धर्म अपनाने की चेतावनी
जान से खतरे के बाद शाकिर थाने पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। उसने बयान दिया कि अगर पुलिस उसकी मदद नहीं करती तो वह हिंदू धर्म अपना लेगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिजनों और मोहल्ले के लोगों को चेतावनी दी और दोनों पक्षों में सुलह करवाई।
PunjabKesari
दोस्त ने भी बताई पूरी कहानी
शाकिर के एक हिंदू दोस्त ने बताया कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान उसे दिक्कत आई तो शाकिर ने बिना देर किए मदद के लिए हाथ बढ़ाया। दोस्त ने कहा, “मैं हिंदू हूं और शाकिर मुस्लिम, लेकिन उसने शिवभक्ति के लिए मेरा साथ दिया।” पुलिस ने साफ किया है कि अगर किसी ने कानून को हाथ में लिया तो सख्त कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News