ढाई महीने के नवजात बच्चे को उठाकर ले गया बंदर, फिर पानी से भरे ड्रम में डालकर ले ली...
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बंदरों के एक झुंड ने घर में सो रहे ढाई महीने के नवजात बच्चे को उठाकर पानी से भरे ड्रम में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना गुरुवार, 4 सितंबर की है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
कैसे हुआ पूरा हादसा?
यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे का परिवार अपने घर के कामों में व्यस्त था। उन्हें पता ही नहीं चला कि बंदरों का एक झुंड घर के अंदर घुस आया है। जब परिवार को बच्चा बिस्तर पर नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें छत की तरफ से कुछ अजीब आवाजें सुनाई दीं। जब वे छत पर पहुंचे, तो उन्होंने बच्चे को पानी से भरे एक ड्रम में डूबा हुआ पाया।
परिवार तुरंत बच्चे को लेकर पास के अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है और स्थानीय लोगों में बंदरों के आतंक को लेकर गुस्सा बढ़ गया है।
बंदरों के आतंक से परेशान हैं लोग
सीतापुर में बंदरों का आतंक कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस समस्या की शिकायत कर रहे हैं। बंदर अक्सर घरों में घुसकर खाने-पीने का सामान ले जाते हैं और लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर देते हैं। लोगों का आरोप है कि वन विभाग और प्रशासन ने अभी तक इस गंभीर समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।