बूढ़ी मां को घर में बंद कर फैमिली संग महाकुंभ पहुंचा शख्स, प्लास्टिक खाने मजबूर हो हुई वृद्धा

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बेटे ने अपनी 65 वर्षीय बीमार मां को घर में बंद कर दिया और पत्नी तथा बच्चों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने चला गया। तीन दिन तक घर में ताला बंद रहने के बाद, वृद्ध महिला भूख से तड़पने लगी और मदद की गुहार लगाने लगी। पड़ोसियों ने उसकी आवाज सुनी और घर का ताला तोड़कर अंदर का दृश्य देखा, जो बहुत ही भयावह था। महिला भूख के कारण प्लास्टिक खाने की कोशिश कर रही थी।

पड़ोसियों ने तुरंत वृद्ध महिला को भोजन दिया और इसकी सूचना उसकी बेटी और भाई को दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को घर से बाहर निकाला और रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।

PunjabKesari

बेटे का कहना-
इस मामले में बेटे से टेलीफोनिक बातचीत की गई, तो उसने बताया कि वह सोमवार रात 11 बजे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कुंभ स्नान के लिए निकल गया था। वह कहता है कि वह अपनी मां को खाना दे गया था और घर में खाने के लिए चूड़ा और अन्य सामान मौजूद था। बेटे के अनुसार, मां ने ही उन्हें कुंभ जाने के लिए प्रेरित किया था, क्योंकि उसकी तबियत ठीक नहीं थी, इस वजह से वह मां को साथ नहीं ले जा सके।

पुलिस कार्रवाई-
रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने वृद्ध महिला को घर से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में शिकायत आती है, तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।

कानूनी पक्ष-
कानून के जानकारों के अनुसार, इस तरह से किसी को घर में बंद कर देना एक गंभीर अपराध है। इस कृत्य के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

PunjabKesari

बेटी का बयान-
वृद्ध महिला की बेटी और भाई ने ही पुलिस को जानकारी दी और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। अब महिला की बेटी ने यह तय किया है कि वह अपनी मां को अपने पास रखेगी और अपनी ससुराल में उसे ले जाएगी। बेटी ने कहा कि मां को उनके भाई कुंभ जाते समय अपने पास छोड़कर जा सकते थे, लेकिन अब वह मां को अपने पास रखेगी।

इस मामले की गंभीरता पर एसपी का बयान-
रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने कहा कि यह कृत्य पूरी तरह से अमानवीय है और इसकी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News