दिल्ली : द्वारका सेक्टर 5 के लवली हाउस अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 09:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 के लवली हाउस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर शुक्रवार को आग लग गई। हादसे में घरेलू सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जल्द ही आग को काबू कर लिया गया। दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और अब इसके कारणों की जांच की जा रही है। खबर अपडेट की जा रही है...