हैंडसम Gym Trainer से बढ़ीं नज़दीकियां, प्रेम जाल में फंसाकर बना लिए शारीरिक संबंध, फिर घुमाने ले जाने के बहाने...

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क। फिटनेस और सेहत सिखाने वाले एक जिम ट्रेनर ने अपने ही जिम में आने वाली एक युवती को प्रेम के जाल में फंसाकर न केवल उसकी अस्मत से खिलवाड़ किया बल्कि उसे आर्थिक रूप से भी कंगाल कर दिया। कटक की महिला थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रेनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यहां इस पूरे धोखाधड़ी और शोषण की विस्तृत जानकारी दी गई है:

3 साल पुरानी दोस्ती और फिर प्यार का ट्रैप

पीड़िता कटक के बक्सी बाजार इलाके की रहने वाली 25 वर्षीय युवती है। वह पिछले तीन सालों से स्थानीय जिम में वर्कआउट करने जा रही थी। वहीं उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर विक्रम कुमार स्वाईं (25) से हुई जो मूल रूप से जगतसिंहपुर जिले के एरसमा का रहने वाला है। जिम में परिचय के बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। विक्रम ने युवती को शादी का सुनहरा सपना दिखाया और उसका विश्वास जीत लिया।

शारीरिक शोषण और लाखों की लूट

जैसे ही युवती विक्रम के झांसे में आई उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। शादी का वादा कर विक्रम ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। वह युवती को विभिन्न जगहों पर घुमाने ले जाने के बहाने और अपनी जरूरतों का वास्ता देकर उससे करीब एक लाख रुपये ऐंठ लिए।

यह भी पढ़ें: अंडरगार्मेंट्स में पुरुष के स्पर्म और प्राइवेट पार्ट पर... सोती हुई NEET छात्रा के साथ दरिंदगी, फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुए सनसनीखेज खुलासे

शादी की बात पर मुकरा, तो पहुंची पुलिस

जब युवती ने विक्रम पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने अपना व्यवहार बदल लिया और पीड़िता से दूरी बनाने लगा। खुद को ठगा हुआ महसूस कर युवती ने कटक महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई।

कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी

महिला थाना पुलिस ने युवती की लिखित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया। पुलिस ने विक्रम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 351(2), 69 और 89 के तहत केस दर्ज किया है।महिला थाना प्रभारी (IIC) ड्यूटी मोहंती ने बताया कि आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News