झूले में फंसे लड़की के बाल और दुपट्टा, उतरी सिर और चेहरे की चमड़ी, हालत नाजुक

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क. मुक्तसर साहिब जिले के पटेल नगर स्थित गुरुद्वारा बाबा विधी चंद जी में चल रहे सालाना मेले के दौरान एक युवती के साथ एक गंभीर हादसा हुआ। हादसा उस समय हुआ जब युवती झूला झूल रही थी और उसका दुपट्टा तथा बाल झूले में फंस गए। इस कारण युवती के सिर और चेहरे की चमड़ी उतर गई और झूले में लगे ब्लेड से गंभीर चोटें आईं। युवती की हालत गंभीर है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद बठिंडा के एम्स रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब युवती मोबाइल से वीडियो बना रही थी। वीडियो बनाते समय उसका दुपट्टा झूले के रूल में फंस गया और बाल भी उसमें लिपट गए। इसके बाद लोगों के शोर मचाने पर झूला रोका गया, लेकिन तब तक युवती गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।

घायल युवती की पहचान महिंदी (20) के रूप में हुई है, जो नगर वार्ड-27 की निवासी बताई जा रही हैं। वह झूला झूलते समय बार-बार उठ-बैठ रही थी, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया। युवती को पहले सरकारी अस्पताल मलोट ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे बठिंडा एम्स रेफर कर दिया गया।

इस घटना पर एसडीएम संजीव कुमार और गुरुद्वारा प्रबंधक सरदूल सिंह ने कहा कि मेला में झूला लगाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। अगर इस संबंध में कोई लिखित शिकायत आती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गुरुद्वारा प्रबंधक ने यह भी बताया कि साल में एक बार 24 जनवरी को मेला आयोजित किया जाता है, लेकिन इस मेले में झूला लगाने के लिए किसी को भी बुलाया नहीं गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News