लड़का हिंदू, लड़की मुस्लिम... परिवार से मिली धमकी तो हाईकोर्ट ने दिया प्रेमी जोड़े को सुरक्षा का भरोसा

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़े को ग्वालियर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। यह जोड़ा, जिसमें एक लड़का हिंदू है और लड़की मुस्लिम, ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया था। हाईकोर्ट ने दोनों को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया और इस प्रेमी जोड़े की स्वतंत्रता में कोई रुकावट डालने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। लड़की ने धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: सगाई के बाद शादी से  इंकार करने पर दुल्हन वालों ने दूल्हे के साथ कर दिया बड़ा कांड, जानकर हो जाएंगे हैरान

परिवार से मिली जान से मारने की धमकी
यह दिलचस्प और संवेदनशील मामला अशोकनगर की शिफा और ग्वालियर के अजेंद्र का है। दोनों का मिलन सोशल मीडिया के जरिए हुआ और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन जब शिफा के परिवार को उनके रिश्ते का पता चला, तो उन्होंने शिफा को घर में बंद कर दिया और उसकी शादी एक अधिक उम्र के व्यक्ति से तय कर दी। 12 जनवरी को होने वाली इस शादी को शिफा ने नकार दिया और अजेंद्र के पास भाग गई। शिफा और अजेंद्र को शिफा के परिवार से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इस भयावह स्थिति से बचने के लिए शिफा ने ग्वालियर हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें: किसकी बंदी नाराज है? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो, लोग कर रहे अजीबो-गरीब कमेंट्स

कोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस सुरक्षा दी जाए
हाईकोर्ट ने शिफा और अजेंद्र को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह सुनिश्चित किया कि जोड़ा अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने में स्वतंत्र हो और उनके खिलाफ कोई हिंसा या धमकी न दी जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने शिफा के परिवार को चेतावनी दी कि वे इस जोड़े के जीवन में कोई हस्तक्षेप न करें। यदि कोई परेशान करता है, तो प्रेमी जोड़ा पुलिस से मदद ले सकता है।

धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया शुरु 
इस मामले में एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि शिफा और अजेंद्र का रिश्ता अलग-अलग धर्मों से है। शिफा ने धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दिल्ली में इसे पूरा करने के बाद वे दोनों शादी कर लेंगे। उनके वकील मोहित भदोरिया के अनुसार, यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी और शादी के रस्में एक-दो दिन में संपन्न हो जाएंगी।
ग्वालियर हाईकोर्ट का यह फैसला देश में अंतरधार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। इस फैसले ने यह साबित कर दिया कि कोर्ट धर्म, समाज और परिवार के दबाव से ऊपर उठकर एक व्यक्ति की स्वतंत्रता को सर्वोपरि मानता है। प्रेमियों के लिए यह फैसला एक सकारात्मक संदेश लेकर आया है कि वे अपनी इच्छा के मुताबिक जीवन साथी चुन सकते हैं, बिना किसी डर के।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News