गया में डॉक्टर से 4.40 करोड़ रुपये की साइबर ठगी, आंध्र और दिल्ली के साइबर अपराधियों से लिंक

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 11:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार के गया जिले के एक डॉक्टर के बैंक खातों से साइबर जालसाजों ने 4.40 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर ली है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने कहा, "गया के साइबर थाना ने डॉ. ए एन राय की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है कि साइबर अपराधियों ने पिछले कुछ दिनों में उनके सात बैंक खातों से 4.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।"

एसएसपी ने कहा, "साइबर अपराधियों ने कुल 14 लेन-देन में डॉ. राय के खातों से 4.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।" हालांकि, पुलिस साइबर अपराधियों के खातों में से 58 लाख रुपए 'होल्ड' करवाने में सफल रही है। गया साइबर थाना के प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय ने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश में स्थित साइबर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News