न्यू ईयर पर महिला को लगा 1.25 करोड़ का चूना, सामने आया साइबर ठगी का पहला केस
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 01:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: न्यू ईयर के पहले दिन ही डिजिटल अरेस्ट का एक नया केस सामने आया है। एक महिला को डरा धमका कर सवा करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। महिला मुंबई की रहने वाली हैं। एक पुलिस वाले ने ठग बनकर कॉल किया और साइबर फ्रॉड में शामिल किया। मुंबई पुलिस ने बताया कि मंगलवार को 68 साल की महिला के 1.25 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।
अनजान नंबर से आया कॉल-
महिला के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को RBI का एग्जीक्युटिव बताया। स्कैमर ने कॉल कर महिला को धमकाते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट को क्लियर नहीं किया। स्कैमर ने कॉल ट्रांसफर कर किया, जिसके बाद दूसरे शख्स ने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया।
बनाई झूठी घटना-
एक महिला को फेक पुलिस ऑफिसर ने फोन किया और बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 500 करोड़ रुपये के फाइनेंशियल फ्रॉड में हुआ है। उसने यह भी कहा कि महिला के बैंक अकाउंट में 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। महिला को डराकर फेक पुलिस ऑफिसर ने उसे फंसाने की कोशिश की, लेकिन महिला सतर्क रही और उसने पुलिस को सूचना दी।
फेक पुलिस ऑफिसर ने महिला को बताया कि उसकी कॉल को CBI को ट्रांसफर किया जा रहा है और उसे वीडियो कॉल पर आने को कहा। फिर महिला से पूछताछ के नाम पर जरूरी जानकारी और बैंक डिटेल्स मांगी गईं। फेक पुलिस वाले ने महिला को गिरफ्तार करने की धमकी दी और मामले को सीक्रेट रखने को कहा। महिला सतर्क रही और उसने पुलिस को इस धोखाधड़ी की जानकारी दी।