होटल में मिले कंडोम और आपत्तिजनक वस्तुएं... फोटो एलबम से होती थी बुकिंग, 2-3 घंटे के लिए दिए जाते थे कमरे, अंदर का नज़ारा देखा तो...
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 03:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क। संगम नगरी प्रयागराज के सोरांव इलाके से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक होटल में चल रहे अनैतिक गतिविधियों के बड़े रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। होटल मैनेजर नाबालिग लड़के-लड़कियों को महज कुछ घंटों के लिए कमरे किराए पर देता था। पुलिस की छापेमारी में कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान और रजिस्टर में हेराफेरी पकड़ी गई है। शास्त्री नगर तिराहे के पास हुए इस खुलासे की पूरी कहानी यहां विस्तार से दी गई है:
छापेमारी में खुला अय्याशी का अड्डा
सोरांव थाना क्षेत्र के बलिकरनपुर शास्त्री तिराहे के पास एक मकान को होटल के रूप में चलाया जा रहा था। बाहर से यह एक साधारण ऑनलाइन बुकिंग वाला होटल दिखता था लेकिन अंदर का नजारा कुछ और ही था। एसीपी सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के कमरों से बड़ी संख्या में कंडोम और कई अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। जांच में पता चला कि होटल मैनेजर कम उम्र के लड़के-लड़कियों को 700 से 800 रुपये में 2-3 घंटे के लिए रूम मुहैया कराता था।
फोटो एलबम से होती थी बुकिंग
पुलिस पूछताछ में जो सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ वह था ग्राहकों को सर्विस देने का तरीका। अकेले आने वाले युवकों को होटल में लड़कियों की फोटो वाली एलबम दिखाई जाती थी। पसंद आने पर लड़कियों को वहां बुलाया जाता था। पुलिस ने जब होटल का रजिस्टर चेक किया तो पाया कि लड़कियों की असली उम्र छिपाने के लिए रिकॉर्ड्स में बड़े पैमाने पर हेरफेर की गई थी।
पकड़े जाने का डर और पड़ोसियों का शक
होटल की इस अवैध गतिविधि पर स्थानीय लोगों को काफी समय से शक था। लोग देखते थे कि कम उम्र के जोड़े होटल में आते थे और मात्र एक-दो घंटे में ही बाहर निकल जाते थे। इस असामान्य गतिविधि की सूचना पुलिस तक पहुंची जिसके बाद एसीपी ने गोपनीय तरीके से जाल बिछाया और सोमवार को नायब तहसीलदार के साथ होटल पर धावा बोल दिया।
पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपी
मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है:
-
अविनाश मौर्या (होटल मैनेजर): पुलिस ने इसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
-
शमशेर (मकान मालिक): फिलहाल फरार है पुलिस तलाश कर रही है।
-
शिवानंद (होटल संचालक): यह भी फरार बताया जा रहा है।
