गाजियाबाद में मंगेतर के साथ बैठी युवती से छेड़छाड़ मामले में कॉन्स्टेबल पर गिरी गाज, किया गया सस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 11:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गाजियाबाद में अपने मंगेतर के साथ साईं उपवन मंदिर में दर्शन करने आई एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया और होमगार्ड को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निमिष पाटिल ने बताया कि मामले में पीआरवी में तैनात कांस्टेबल दिगंबर, होमगार्ड राकेश कुमार तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों ने युवती से मारपीट करने की कोशिश की और जब उसके मंगेतर ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने उसके चेहरे पर कई थप्पड़ मारे और तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा।

एसीपी ने बताया कि कांस्टेबल को रविवार को निलंबित कर दिया गया और होमगार्ड को बर्खास्त करने के लिए कमांडेंट को सिफारिश भेज दी गई है। घटना 16 सितंबर की है। सिपाही और होमगार्ड ने युवक-युवती को छोड़ने के लिए कथित तौर पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की और उसके मंगेतर ने उनसे कहा कि वे इतनी रकम नहीं दे पाएंगे, इसके बाद आरोपियों ने उनसे एक हजार मांगे।

मिली जानकारी के अनुसार इसके तीन घंटे बाद एक हजार रुपये देने पर दोनों को छोड़ दिया गया, जब तीनों आरोपी वहां से जाने लगे, तो उन्होंने दोनों पीड़ितों को घटना के बारे में पुलिस को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। एसीपी ने बताया कि किसी व्यक्ति के सुझाव के बाद लड़की ने 21 सितंबर को डायल 181 (संकट में फंसी महिलाओं की मदद के लिए) हेल्पलाइन पर कॉल की।

एसीपी ने कहा कि कॉल दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम से कनेक्ट थी, जिसने कॉल को गाजियाबाद पुलिस की ओर परिवर्तित कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद, 26 सितंबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एसीपी पाटिल ने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापे मार रही है और अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News