केंद्र सरकार PhD करने वाले स्कॉलर्स को दे रही बहुत बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली : केंद्र सरकार PhD करने वाले स्कॉलर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव केवल कुमार शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप स्कीम के जरीए केंद्र की तरफ से PhD करने वाले रिसर्च स्कॉलर्स को 70,000 रुपए मासिक फेलोशिप दी जाएगी। खास बात यह है कि  इस सुविधा का लाभ सभी PhD स्कॉलर्स नहीं उठा पाएंगे । दरअसल, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) के PhD स्कॉलर्स को ही यह सुविधा मिलेगी, अभी इन संस्थानों के रिसर्च स्कॉलर्स को मासिक 25,000 रुपए की फेलोशिप दी जाती है।

कैबिनेट की नहीं मिली अभी मंजूरी 
उन्होंने बताया कि फेलोशिप की राशि को बढ़ाए जाने के पीछे हमारी मंशा प्रतिभा को देश में ही रोकना है। जिन प्रतिभावान विद्यार्थियों को पैसों की वजह से देश छोड़ना पड़ता है वह इस फेलोशिप के बाद देश में रुक सकेंगे. उन्होंने यह फैसला IIT खड़गपुर के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर किया है। इस फैसले पर केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन जल्द ही इसको मंजूरी मिल सकती है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सत्र से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News