9 वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में बच्चे को दिया जन्म, मचा हड़कंप; प्रशासन पर उठे सवाल
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के यादगीर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की कक्षा 9वीं की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया। यह घटना बुधवार को हुई, लेकिन इसका खुलासा गुरुवार को हुआ। छात्रा और नवजात दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज शाहपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर इतनी बड़ी बात स्कूल स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग की नजरों से कैसे छिपी रही। इस पर कर्नाटक राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शशिधर कोसाम्बे ने कड़ा रुख अपनाया है।
प्रिंसिपल व स्टाफ पर होगी कार्रवाई
कोसाम्बे ने कहा कि आयोग को सूचना न देने पर प्रिंसिपल और स्टाफ के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने डीसीपी यादगीर को मौके पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करने और आयोग को शाम तक विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की भी होगी जांच
कोसाम्बे ने कहा कि स्कूलों में लड़कियों की मासिक जांच होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही नजर आ रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश की है।
ये भी पढ़ें...
- Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 लोगों की मौत, 7 घायल
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के तलापडी में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां कासरगोड से मंगलुरु जा रही केएसआरटीसी (KSRTC) की बस ब्रेक फेल होने के बाद नियंत्रण खो बैठी और बस स्टैंड व एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हुए हैं।