हत्यारिन मां ! नवरात्रि में बेटे ने मांग चिकन तो गुस्से में लाल हुई, बेलन से पीट- पीटकर की 7 साल के मासूम की हत्या
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पल्लवी धुमडे (40) नामक मां पर आरोप है कि उसने अपने 7 साल के बेटे चिन्मय की हत्या कर दी और 10 वर्षीय बेटी लव्या पर जानलेवा हमला किया। डिटेल में जानते हैं कि क्या है पूरा मामला-
घटना की पूरी डिटेल-
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की वजह थी कि बच्चे ने खाने में चिकन की डिमांड की थी। इसके बाद गुस्साई मां ने बेलन से बच्चे की पिटाई कर दी, जिसक बाद उसकी मौत हो गई। वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हुई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा और उप-विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
घटना का पूरा मामला
पालघर शहर के काशीपाड़ा इलाके में पल्लवी अपने पति से अनबन के कारण अपने बच्चों के साथ अपनी बहन के घर रह रही थी। शुक्रवार रात को उसने दोनों बच्चों को कहा कि नवरात्रि के उपवास के कारण चिकन नहीं मिलेगा। इसके बावजूद बच्चों ने जिद की, जिससे मां का गुस्सा फूट पड़ा और उसने बेलन से हमला कर दिया।
पुलिस की जांच जारी
अधिकारियों का कहना है कि मामूली बात पर उठाया गया यह कदम पूरे इलाके को स्तब्ध कर गया है। पुलिस घटना के पीछे की मूल वजह और मानसिक स्थिति की गहन जांच कर रही है।