नई दिल्ली जाने वाले विमान में बम की अफवाह से उड़ान में 40 मिनट की देरी

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 06:02 PM (IST)

जयपुर: जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली जाने वाले हवाई उड़ान में एक यात्री द्वारा बम होने की खबर फैलाने के चलते उड़ान में 40 मिनट की देरी हुई, बाद में बम की अफवाह झूठी निकलने पर यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया। जयपुर के सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ कमांडेट वाई पी सिंह ने बताया कि जयपुर निवासी आरोपी जे पी चौधरी की सुरक्षा जांच के दौरान निजी एयर लाईन्स के कर्मचारियों के साथ कथित झड़प होने के बाद उसने अपने सामान में बम होने की सूचना दी थी।

उन्होंने बताया कि बम की सूचना मिलने सुरक्षा कर्मियों ने सामान को जहाज से निकाल लिया। 10 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरने वाले हवाई जहाज ने 11 बजकर 23 मिनट पर उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि आरोपी को हवाई जहाज में बैठने की इजाजत नहीं दी गई और उसे पूछताछ के लिये जवाहर सर्किल थाना पुलिस को सौंप दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News