25 साल की युवती को भगाकर ले गया 16 साल का युवक, परिजनों ने प्रेमी को उलटा लटकाया और...

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां 16 साल के युवक पर 25 साल की युवती को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजनों ने प्रेमी को कड़ी सजा भी दी है। जानकारी के मुताबिक, युवती के परिजनों ने नाबालिग प्रेमी को 8 दिनों से बंधक बनाकर रखा था और रस्सी से हाथ बांधकर लटकाकर उसे पट्टे से पीटा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीडि़ता को परिजनों के हवाले किया

वहीं, इस घटना की पड़ताल करने पर अब तक सामने आया है कि 19 जनवरी को कोटा जिले के हीरयाखेड़ी गांव से मध्यप्रदेश के दतिया का रहने वाला नाबालिग लड़का अपने से ज्यादा उम्र की लड़की को लेकर गया था। हालांकि, उसका कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से गई थी। युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस दतिया से लड़की को पकड़ कर ले आई थी। युवती ने भी पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी। साथ ही युवती ने बताया कि मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया।

प्रेमी की बांधकर पिटाई की

इसके बाद लड़की के परिजनों के हाथ नाबालिग प्रेमी लग गया। लड़की के परिजन प्रेमी को अपने घर ले आए और उसे बंधक बनाकर रखा हुआ था। इस दौरान उसके साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गई। वीडियो सामने आने के बाद कोटा जिला ग्रामीण पुलिस में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। इस मामले में कोटा जिला ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कहा है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News