प्यार अंधा है! 65 साल का बुजुर्ग 25 साल की लड़की पर हुआ फिदा, पहली को देने जा रहा तलाक

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 11:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 65 साल के बुजुर्ग के तलाक का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बुजुर्ग अपनी सालों पुरानी शादी को छोड़कर एक 25 साल की टिकटॉकर से शादी करना चाहते हैं। बुजुर्ग की इस हरकत से उनका परिवार काफी परेशान है। परिवार का कहना है कि बुजुर्ग नाइजीरिया के लागोस जाकर उससे शादी करना चाहते हैं। दोनों एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे से संपर्क में हैं और इस दौरान बुजुर्ग ने कई बार लड़की को पैसे भी भेजे हैं। उन्होंने वीजा के लिए भी आवेदन किया है।

रेडिट पर एक यूजर ने खुद को बुजुर्ग का भतीजा बताते हुए इस मामले का पूरा विवरण शेयर किया। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से उनके अंकल का अफेयर नाइजीरिया की एक लड़की से चल रहा है। परिवार ने बहुत कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं। परिवार को डर है कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने टिप्पणी की। एक यूजर ने लिखा, "आपके अंकल शायद ऑनलाइन स्कैम में फंस गए हैं।" दूसरे ने कहा, "उन्हें प्यार से समझाइए, वरना साइबर सेल से मदद लें।" एक अन्य ने हैरानी जताते हुए कहा, "किसी गैर के लिए कोई अपनी सालों पुरानी शादी कैसे छोड़ सकता है?"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News