घर के बाहर से आने लगीं अजीब सी आवाजें, जब बाहर देखा तो आंगन में जो दिखा वो...
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में उस समय भारी हड़कंप मच गया जब एक 12 फीट लंबा मगरमच्छ अचानक एक किसान के घर के आंगन में जा पहुंचा। इस खूंखार जीव को देखकर पूरे परिवार और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
आंगन में मगरमच्छ देखकर मचा कोहराम
यह घटना किसान बालकिशन बैसवार के घर पर हुई। परिवार के लोग रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे तभी घर के बाहर से अजीब सी आवाजें आने लगीं।
खौफनाक मंजर
बाहर देखा तो 12 फीट का मगरमच्छ आंगन में बैठा था। मगरमच्छ को देखते ही घर वालों में अफरा-तफरी मच गई और वे दहशत में घर से बाहर भाग निकले।
ग्रामीणों की भीड़
शोरगुल सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए।
वन विभाग ने एक घंटे में किया रेस्क्यू
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन और घोरावल वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को घटना की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही वन दरोगा राजन मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से काबू में कर लिया। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया।
क्यों बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएँ?
गांव में मगरमच्छ के घर में घुस जाने से लोगों में भारी दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से घोरावल तहसील क्षेत्र में ऐसी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।
वन विभाग का स्पष्टीकरण
वन विभाग ने बताया है कि बारिश के मौसम में नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ अक्सर बस्तियों की ओर निकल आते हैं।
यह भी पढ़ें: शादी के 5 साल बाद देवर पर फिदा हो गई पत्नी, पति नहीं कर पाया बर्दाश्त तो कर डाला 'वो' वाला कांड...
लोगों की यह मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गांवों में गश्त बढ़ाने और वन विभाग की टीम को लगातार सतर्क रहने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में तुरंत सूचना दें और खुद से कोई जोखिम न उठाएं।