CM हाऊस के बाहर युवक की खुदकुशी पर मुख्यमंत्री का बेतुका बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2016 - 04:12 PM (IST)

रायपुर (कीर्ति राजेश चौरसिया): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सीएम हाऊस के सामने एक विकलांग युवक ने कुछ दिन पूर्व खुद को आग लगा ली थी। युवक योगेश सिविल लाइंस स्थित सीएम के जनदर्शन में नौकरी मांगने के लिए आया था। युवक योगेश की आज सुबह तड़के 3.40 बजे मौत हो गई। 85% जले युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। युवक की आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री निवास के सामने लोगों ने आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में किसी ने क्या मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या नहीं की। इसलिए इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इतना कहकर रमन योगेश के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और वहां से चले गए। 21 जुलाई को एक पैर से दिव्याग युवक योगेश नौकरी और अपनी बहनों की शादी के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था, उसने मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में तीन बार आवेदन भी दिया था जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। युवक की मौत के बाद अब कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नई पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। गुरुवार को उन्होंने योगेश की मौत के विरोध के रूप में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान भी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News