केजरीवाल हमेशा दिल्ली के बारे में साेचते हैं, PM कब देश के बारे में साेचेंगेः सत्येंद्र जैन

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों में चुनाव को लेकर ज्यादातर दिल्ली से बाहर रहते हैं, जिसे लेकर विपक्ष ने उन पर दिल्ली के विकास को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। विपक्ष के इस अाराेप का जवाब देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहली बार किसी सीएम ने अपने पास विभाग नहीं रखा। किसी भी राज्य में सीएम के पास 15-15 विभाग होते हैं।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि सीएम केजरीवाल हर हफ्ते मंत्री को रिव्यू करते हैं। मंत्रियों को हर हफ्ते सीएम को जवाब देना होता है। केजरीवाल 100 फीसदी दिल्ली पर ही ध्यान देते हैं। गुजरात दाैरे के दाैरान भी उनका मुझे फोन आ रहा है। लेकिन अाप प्रधानमंत्री से पूछ लो कि वो देश पर कब ध्यान देंगे। आज तक किसी प्रधानमंत्री ने इतनी चुनाव रैली नहीं की है, वो 50-50 रैली कर रहे हैं। 

नया विभाग मिलने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में अनियमित कॉलोनी का काम मुझे तीन महीने पहले दिया गया था, क्योंकि कई एजेंसी मेरे पास है और कोर्डिनेशन कमिटी भी शहरी विकास विभाग है, तो मुझे जिम्मेदारी मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News