पुलवामा हमले के बाद सुरक्षाबलों ने ढेर किए 93 आतंकवादी: सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 03:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपना रही है और अलग-अलग मुठभेड़ों में इस वर्ष 93 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान के चलते आतंकवादी घटनाओं में 28 फीसदी और घुसपैठ की घटनाओं में भी 43 फीसदी की कमी आयी है।
PunjabKesari

रेड्डी ने कहा कि विभिन्न अभियानों और मुठभेड़ों में 93 आतंकवादी मारे गये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेन्सी की जांच में कई साजिशकर्ताओं, आत्मघाती हमलावरों और हमलों के लिए वाहन उपलब्ध कराने वालों की पहचान हुई है। शिव सेना के अनिल देसाई और संजय राउत ने पूछा था कि क्या पुलवामा हमले के बाद हुई विभिन्न मुठभेड़ों में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये हैं।    

PunjabKesari
एक अन्य सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर मौजूदा पुरानी डिजाइन वाली बाड़ की जगह नयी ‘एंटी कट और एंटी रस्ट' माड्यूलर बाड़ लगाने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना को मंजूरी दी है और इसका काम जल्द शुरू होगा।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News