दिल्ली में सामने आए कोरोना के 813 नए मामले, तीन मरीजों की मौत, संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 08:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
Delhi reports 813 fresh Covid19 infections today; Active cases at 3,703; Positivity rate at 5.30% pic.twitter.com/bDKin6wBwO
— ANI (@ANI) July 1, 2022
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,35,687 जबकि मृतकों की तादाद 26,264 हो गई है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 865 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.45 प्रतिशत रही थी। बृहस्पतिवार को कुल 15,339 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।