मां की ममता...59 वर्षीय बेटे को किडनी देकर दी नई जिंदगी

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क. 80 साल की दर्शना जैन ने अपनी किडनी दान करके अपने 59 वर्षीय बेटे राजेश को नया जीवन दिया है। यह घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहणी क्षेत्र की है, जहां व्यवसायी राजेश को दो साल पहले किडनी की गंभीर बीमारी हो गई थी। उस समय उनकी मां और बेटे दोनों ने किडनी दान करने की पेशकश की थी।

डॉक्टरों ने जांच करने के बाद पाया कि दर्शना जैन की किडनी राजेश के लिए उपयुक्त है। हालांकि, शुरुआत में राजेश अपनी मां की उम्र के कारण किडनी ट्रांसप्लांट करने से मना कर रहे थे। लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिवार ने उन्हें समझाया और वह किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सहमत हो गए।

सर्जरी बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ. एचएस भाट्याल के नेतृत्व में की गई। डॉक्टर भाट्याल ने बताया कि राजेश किडनी के अंतिम चरण में थे और उन्हें डायलिसिस पर रहना पड़ रहा था। दर्शना जैन ने अपनी उम्र के बावजूद किडनी दान करने का साहसिक निर्णय लिया, जो एक उदाहरण है कि उम्र कोई बाधा नहीं हो सकती, जब दाता स्वस्थ और पूरी तरह से सूचित हो।

ऑपरेशन के बाद दर्शना जैन को चौथे दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जबकि राजेश को छठे दिन छुट्टी मिली। राजेश ने बताया कि उनकी मां अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जबकि वह खुद तीन महीने तक बेड रेस्ट पर रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News