पहले चारपाई से नीचे गिराया, फिर घसीटते हुए... 80 वर्षीय दादी को पोते ने बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कहते हैं कि दादा-दादी का प्यार अपने पोता-पोती से सबसे ज्यादा होता है, लेकिन बागपत से सामने आया यह मामला शर्मनाक है। यहां एक पोते ने अपनी 80 वर्षीय दादी फरमान से बेरहमी से पीट डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, पीड़िता महिला की एक सप्ताह पहले ही मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बडा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैरिफ

वीडियो में देखी गई पूरी घटना

घटना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फरमान अपनी दादी पर बिना किसी वजह हमला कर रहा है। महिला खुद को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन आरोपी की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। उसने पहले दादी को चारपाई पर गिराया और फिर लगातार पीटा रहा।

गांव में फैला आक्रोश

वीडियो वायरल होने के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने घटना को परिवार और समाज दोनों के लिए शर्मनाक बताया। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: पूरे 2 दिन होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने मामले का स्वयं संज्ञान लिया है। ASP बागपत प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि SP सूरज कुमार राय के निर्देश पर CO बागपत को जांच सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News