कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 2 रुपये किलो गेहूं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया भर में हड़कंप मचा रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत ने कमर कस ली है। केंद्र सरकार इससे निपटने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसी बीच केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला किया है कि अब देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेंहू और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल दिए जाएंगे। 

PunjabKesari

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने 80 करोड़ लोगों को 27 रुपये किलोग्राम वाला गेहूं मात्र 2 रुपये प्रति किलोग्राम में और 37 रुपये किलोग्राम वाला चावल 3 रुपये प्रति किलोग्राम में देने का फैसला किया है। सरकार ने राज्य सरकारों को 3 महीने का एडवांस सामान खरीदने को कह दिया है। 

PunjabKesari

जावड़ेकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें।केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। आवश्वक सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी और गृह मंत्रालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पत्रकार या डॉक्टर को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, वे सेवा का काम कर रहे हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News