कश्मीर के कोकरनाग में बिजली के करंट से आठ साल के बच्चे की मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 07:49 PM (IST)

श्रीनगर: अनंतनाग जिले के कोकरनाग में एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत घर पर बिजली का करंट लगने से हुई।
जानकारी के अनुसार कियाफत हुसैन पुत्र नजीर अहमद को उसके घर बिजली का करंट लगा। परिवार के सदस्य उसे फौरन जिला अस्पताल ले गये पर डाक्टरों ने उसे मृत लाया करार दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है।