असम में 24 घंटे में 8 नवजातों की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 03:26 AM (IST)

गुवाहाटी: असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने वीरवार को बताया कि बारपेटा जिले के फखरूद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में कम से कम पांच नवजात शिशुओं की मौत हो गई जबकि अस्पताल के प्रिंसिपल ने कहा कि आज शाम तीन और बच्चों की मौत हो गई। शर्मा ने कहा, ‘‘ शिशुओं की मौत गंभीर नवजात चिकित्सकीय जटिलताओं के कारण हुई हैं न कि मानवीय लापरवाही की वजह से।’’

मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों नें नवजातों को बचाने की अपनी हरसंभव कोशिश की और अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां मौजूद थीं।  उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने संबंधित डॉक्टरों से बातचीत की और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी हर संभव बेहतरीन देखभाल के बावजूद शिशुओं को बचाया नहीं जा सका।’’  शर्मा ने कहा कि ये मौतें पूरी तरह से नाजुक प्रकृति के मामलों से संबंधित थी जैसे मां की आयु या शिशु का वजन। मंत्री ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इस बीच, असम के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी यूनिसेफ के सलाहकारों के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल रवाना हो गए हैं।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News