जम्मू कश्मीर में पिछले तीन वर्षों में मारे गये हैं सात सौ आतंकवादी : सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर में पिछले तीन वर्षों में सात सौ से अधिक आतंकवादी मारे गये हैं।  इस वर्ष जनवरी से जून तक 113 उग्रवादी मारे गये जबकि 2018 में 257, 2017 में 213 और 2016 में 150 आतंकवादी मारे गये थे। इस तरह से कुल मिलाकर तीन वर्षों में सात सौ से अधिक की संख्या में आतंकियों का सफाया किया जा चुका है।


वहीं अगर सिविल मौतों के आकंडेे की बात करें तो सरकार के अनुसार 112 सिविल नागरिकों की मौत भी इस दौरान हुई है। 2016 में 15, 2017 में 40 और 2017 में 39 जबकि जनवरी से लेकर जून तक 18 लोग मारे गये। सरकार ने कहा कि उसने आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस नीति अपनाई है। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में इस बात की जानकारी दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News