क्राइम सीरिज देख 70 साल का बुजुर्ग बना कातिल, बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल और फिर खुद उठाया ये कदम

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इंदौर से बेहद हैरानीवाला और दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर रहने वाले एक बुज़ुर्ग ने सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखने के बाद क्रिमिनल बन गया। उसने अपनी पत्नी की कैंची से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया।  

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इंदौर के अन्नपूर्ण थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार को 70  साल के बुज़ुर्ग ने अपनी अपनी पत्नी पर कैंची से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले की जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया, पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।  

बुजुर्ग देता था हत्या की धमकी

जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि बुज़ुर्ग कोई काम नहीं करता था और सारा दिन घर में बैठकर बीड़ी पिया करता था। इसके अलावा दिनभर क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल देखता था। इस वजह के चलते घरवालों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। परिवार को पहले ही शक था कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया टीवी सिरियल देखकर ताराचंद किसी दिन कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News