कांग्रेस के घोषणापत्र में किये गये 70 प्रतिशत वादे अधूरे: सतीश पूनियां का दावा
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 12:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किये गये 70 प्रतिशत वादे अधूरे हैं। पूनियां ने यहां कहा, ''मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि 85 फीसदी घोषणाओं पर काम पूरा हो चुका है जबकि हकीकत यह है कि साढ़े चार साल में 70 फीसदी से ज्यादा वादे पूरे नहीं हुए हैं।''
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह के कारण राजस्थान का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है और युवा, किसान, महिलाएं सभी परेशान हैं। भाजपा की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''सिर्फ घोषणाओं से सरकार नहीं चलती। राज्य की कांग्रेस सरकार ने सरकारी और निजी क्षेत्र में आय, निवेश, रोजगार के स्रोत बढ़ाने के प्रयास नहीं किये।
परीक्षापत्र लीक को लेकर किए एक ट्वीट में भाजपा नेता ने लिखा,'क्या सरकार के मुखिया ने एक बार भी प्रदेश के उस युवा के बारे में सोचा कि पेपर लीक होने के बाद उसके मन पर क्या गुजरी होगी, अपने परिवार की उम्मीदों को टूटता देख उसका मन किस कदर टूटता होगा?