Lockdown के बीच भी Covid-19 भारी, मई के पहले 3 दिन में ही 7 हजार को कोरोना

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। देश में अब लॉकडाउन 3.0 चल रहा है। पहले 24 मार्च से से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा था, उसके बाद 15 अप्रैल से 3 मई तक और अब 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। भारत फरवरी से कोरोना से जंग लड़ रहा है। हालांकि अप्रैल तक दूसरे हफ्ते तक देश में कोरोना का प्रकोप इतना नहीं था लेकिन अप्रैल तीसरे हफ्ते से ही एक विस्फोट की तरह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। सबसे बुरे हाल मई में हो रहे हैं। हालांकि मई को शुरू हुए को अभी चार ही दिन हुए हैं लेकिन इसकी शुरुआत में ही कई केस सामने आए हैं।

 

बीते तीन ही दिनों में कोरोना केसों ऐसा उछाल आया कि देश में संक्रमितों की संख्या 42 हजार के भी पार हो गई है। इन तीन दिनों में 7,680 केस आए हैं जो फिलहाल ऐक्टिव केसों के 25 से ज्यादा हैं। दिल्ली और पंजाब कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में अभी  कोरोना के 42533 केस सामने आए हैं। इसमें से 11707 ठीक हुए। वहीं 1372 की मौत हुई है। फिलहाल 29453 केस ऐक्टिव हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले तीन दिनों से संक्रमित केसों का ग्राफ बढ़ा है। दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 427 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 4549 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है जबकि अब तक कुल 1362 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

  • तारीख                नए केस
  • 3 मई 2020        2,717
  • 2 मई 2020        2,567
  • 1 मई 2020        2,396
  • कुल केस            7,680

बता दें कि कोरोना केसों की बढ़ती संख्या के बीच 4 मई से लॉकडाउन में कुछ ढील दी जा रही है। रेड जोन, ऑरेज और ग्रीन जोन जिलों में नियमों के साथ रियायतें दी गई हैं। आज से देशभर में शराब की दुकानें भी खुल गई हैं। दुकानें खुलने से पहले ही शराब के ठेकों के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिलीं। कई जगह तो सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखी गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News