Bilaspur में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 09:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी क्षेत्र के लोफंदी गांव में पिछले चार दिनों में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत में उन चारों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है।

PunjabKesari

 

 

इस घटना में मृतकों में गांव के सरपंच रामाधर सुन्हाले का भाई भी शामिल है। सरपंच ने कहा कि पिछले चार दिनों में गांव में कुल नौ लोगों की मौत हुई है। जब प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस गांव में पहुंची तो उन्हें सिर्फ एक शव मिला बाकी सभी शवों का अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया गया था। उस एक शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है।

PunjabKesari

 

 

वहीं इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है और शराब के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। गांव में शराब पीने से हुई मौतों ने पूरे इलाके में डर और हड़कंप मचा दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News