जल जनित बीमारी से 7 की मौत, केरल सरकार ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 09:39 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: केरल में जल जनित बीमारी से सात लोगों के मरने की घटना के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में लोगों से अतिरिक्त निगरानी बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को रैट फीवर अथवा लेप्टोस्पिरोसिस के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इस बुखार के रोगियों की संख्या में भी बढोत्तरी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 350 लोगों में रैट फीवर की शिकायत मिली है जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। पिछले पांच दिनो में इनमें से 150 मामले सकारात्मक पाए गए हैं।

रैट फीवर के अधिकतर मामले कोझीकोड़ और मलप्पुरम जिलों से आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार सभी आवश्यक और एहतियाती कदम उठा रही है और बाढ़ के पानी के संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह अतिरिक्त निगरानी रखें ।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News