7 घंटे 5 कत्ल, हथौड़े से बिगाड़ा चेहरा, रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क केरल में वेंजरामूडु सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन अलग- अलग स्थानों पर हुई वारदात के स्थल पर पहुंची तो उसे मृतकों के चेहरे कुचले हुए मिले। इन शवों के चेहरों पर हथौड़े से वार किए हुए थे। इस मामले में 23 साल के अफान ने थाने जाकर अपने भाई, दादी, चाचा, चाची और प्रेमिका की हत्या का जुर्म कबूला।

हथौड़े के वार से बिगाड़ा चेहरा-

कथित तौर पर अफान की गर्लफ्रेंड का शव एक कुर्सी पर बैठी हुई अवस्था में था और जमीन पर खून फैला था। क्राइस सीन को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि कथित तौर पर हथौड़े के भारी प्रहार के चोट लगने से उसकी मौत हुई। मेज़ के पास रखी तस्वीर पर भी खून के छींटे थे। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सबसे क्रूर अपराधों में से एक है।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक अफान ने अपने छोटे भाई अफसान (13) पर भी हथौड़े से कई वार किए। इसलिए उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने चाचा के सिर पर हथौड़े से 20 से ज़्यादा बार वार किया, जिससे उसका सिर पूरी तरह विकृत हो गया। चाचा का शव ड्राइंग रूम में एक कुर्सी पर मिला। दूसरी ओर लतीफ की पत्नी सजीता अफान के लिए रसोई में चाय बना रही थी। उस पर भी हथौड़े से कई वार किए।  एक  हत्या स्थल के भयावह दृश्य को याद करते हुए एक पड़ोसी ने कहा, 'मृतकों की पहचान करना मुश्किल था क्योंकि वे सभी खून से लथपथ थे। जब हमने लतीफ को उठाया, तो किसी की उंगलियां उसकी खोपड़ी के पीछे एक बड़े छेद से उसके सिर के अंदर चली गईं।'

लाश के चारों ओर बिखेरे 500 रुपये के नोट- 

इस कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी अफसान ने अपने 13 साल के छोटे भाई अफसान के शव के चारों ओर 500 रुपये के कई नोट बिखेर दिए थे। वहीं मां शेमी (55) हथौड़े से किए गए हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गईं और उनका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

हत्याकांड से पहले खुला छोड़ा एलपीजी गैस का वाल्व-

पुलिस ने बताया कि अफान ने हत्याएं करने से पहले एलपीजी गैस का वाल्व खुला छोड़ दिया था, ताकि अगर कोई रात में घर में घुसे, तो विस्फोट हो जाए। हत्याओं को अंजाम देने के बाद, अफान शांति से थाने गया और अधिकारियों से कहा कि उसने तीन जगहों पर छह लोगों पर हमला किया है, और वे सभी अब तक मर चुके होंगे। जांच अधिकारियों के मुताबिक, अफान नशीले पदार्थों का सेवन करता था, और उन्होंने इस बात के सबूत भी जुटाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News