जम्मू के सात उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए, कश्मीर से कोई नहीं
punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 12:07 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के सात उम्मीदवारों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए।
सभी सातों उम्मीदवार जम्मू मंडल के हैं जबकि एक दशक से ज्यादा वक्त में पहली बार कश्मीर का कोई भी उम्मीदवार परीक्षा पास करने वाले 685 उम्मीदवारों में शामिल नहीं है।
कश्मीरी छात्रों का सिविल सेवाओं के प्रति रुझान बढऩा शुरू हो गया है, खासतौर से 2010 से, जब शाह फैजल परीक्षा में टॉप करने वाले प्रदेश के पहले व्यक्ति बने।