गुजरात: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक ​ही परिवार के 7 बच्चों की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के पंचमहाल जिले में एक कार के खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी। सभी मृतक नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मध्यरात्रि में उस समय हुआ जब यहां से करीब 180 किलोमीटर दूर जंबूघोड़ा तहसील में भट गांव के नजदीक हलोल-बोडेली रोड पर एक तीव्र मोड़ पर 10 लोगों को लेकर जा रही कार का पिछला एक पहिया निकल गया जिस कारण चालक का नियंत्रण खो गया और वाहन सड़क किनारे पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया। 

जंबूघोड़ा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग तीन लोगों को बाहर निकालने में सफल रहे जबकि सात लोगों को नहीं बचाया जा सका। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित बोडेली शहर में एक ही परिवार के थे वे हलोल में एक रिश्तेदार से मिलने के बाद लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा बचाये गये तीन लोगों को जंबूघोड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए उसी अस्पताल में ले जाया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मोहम्मद बिलाल (17), मोहम्मद रऊफ (14), मोहम्मद साजिद (13), गुल अफरोज (13), अनीसा बानो (11), मोहम्मद ताहिर (11) और मोहम्मद यूसुफ (सात) के रूप में की गयी है। दो बच्चों की पहचान तसलीम और परीन के रूप में हुई है, जिसे यहां के निकटतम अस्पताल में भर्ती किया गया है।  सभी मृत नाबालिगों को बदेली शहर के छोटा उदयपुर जिले में शाम को दफनाया गया। इस घटना पर शहर को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया हैै। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News