भारी बारिश के बाद गुरुग्राम में 7 किलोमीटर लंबा जाम, लोग घंटों फंसे रहे
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 10:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुरुग्राम में सोमवार को भारी बारिश ने आम जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गईं और ट्रैफिक जाम इतना लंबा हो गया कि कई जगह 7 से 8 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लगी रही। कुछ इलाकों में यह जाम तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक बना रहा। गाड़ियों के बीच दूरी लगभग नहीं रही, यानी वे एक-दूसरे के बिल्कुल पास-पास खड़ी थीं।
जलभराव और भीड़भाड़ से परेशान हुए लोग
बारिश के कारण गुरुग्राम की कई सड़कों, खासकर अंडरपास और निचले इलाकों में जलभराव हो गया। पानी जमा होने से ट्रैफिक धीमा हो गया और यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किल महसूस कर रहे थे।
मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट, ऑफिस और स्कूलों को दी गई सलाह
भारतीय मौसम विभाग ने गुरुग्राम के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के चलते जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी कॉर्पोरेट ऑफिसों और निजी संस्थानों को सलाह दी है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की सुविधा दें।
इसके साथ ही, जिले के सभी स्कूलों को भी निर्देश दिया गया है कि वे 2 सितंबर को ऑनलाइन कक्षाएं चलाएं ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके और सड़क पर भीड़ कम हो।
बारिश का असर:
-
गुरुग्राम शहर में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।
-
कई निचले इलाकों में जलभराव ने लोगों के आवागमन को बाधित किया।
-
अंडरपासों और कम ऊंचाई वाली सड़कों पर पानी भरने से वाहन फंस गए।
प्रशासन का अलर्ट और तैयारी
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और बारिश के कारण होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें। साथ ही, आवश्यक सेवाओं को सतर्क रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।